बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

जनपद बागपत के बड़ौत शहर में दसलक्षण पर्व के आठवें दिन भगवान महावीर मार्ग पर स्थित श्री अजितनाथ सभागार में श्री पंच परमेष्ठि विधान का आयोजन किया गया और उत्तम त्याग धर्म की पूजा की गयी। सुबह पीत वस्त्रधारी इन्द्रो द्वारा जिनेंद्र भगवान की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया गया। शांतिधारा का सौभाग्य सौधर्म इंद्र राजेश कुमार विभोर जैन को प्राप्त हुआ। पूजा मे नंदीश्वर दीप पूजन, भगवान शांतिनाथ पूजन, दसलक्षण पूजन और आचार्य विमर्श सागर महा मुनिराज जी की पूजा की गयी। सौधर्म इंद्र विभोर जैन द्वारा मंडल पर 144 अर्घ समर्पित किये गए। विधानाचार्य पंडित राजकिन्ग ने उत्तम त्याग धर्म के महत्व के संबंध मे समझाया और सभी को अपने जीवन मे कुछ न कुछ त्याग करने की प्रेरणा दी। समस्त पूजा आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज के सुशिष्य मुनि श्री विशुभ्र सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विश्वार्क सागर जी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न हुई। विधान के मध्य मंगल प्रवचन देते हुए मुनि विशुभ्र सागर जी महाराज ने उत्तम त्याग धर्म के विषय मे बताया. उन्होंने कहा कि आत्मा के राग द्वेष आदि काशायिक भावो का अभाव होना ही वास्तविक त्याग धर्म है. चार प्रकार के दान भी इसी त्याग धर्म के अंतर्गत आते है. साधना का सच्चा आनंद राग मे नही अपितु त्याग मे है. निस्वार्थ भाव से किया गया दान ही त्याग धर्म है। इस अवसर पर सुभाष जैन, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, वरदान जैन, राकेश जैन, सुधीर जैन, मनोज जैन, हंस कुमार जैन, अनिल जैन, अशोक जैन, आशीष जैन, संजय जैन, अंकुर जैन सहित सैंकड़ो श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

खबर   एवं विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9838550303,8112931792

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने