मथुरा।।वृन्दावन। दुसायत क्षेत्र स्थित सूरदास आश्रम (श्यामा कुंज) में श्रीजी का दिव्य व भव्य छठी महोत्सव 9 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि 9 सितम्बर को प्रातः 9 बजे श्रीजी के चित्रपट का पूजन-अर्चन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा।10 बजे से राधावल्लभीय समाज मुखिया डॉ. श्यामबिहारी खंडेलवाल व डॉ. जयेश खंडेलवाल की मुखियाई में मंगल बधाई समाज गायन किया जाएगा।तत्पश्चात रस भारती संस्थान के द्वारा प्रकाशित प्रख्यात वाणीकार गोपाल कवि द्वारा लिखित "वृन्दावन धामानुरागावली" ग्रंथ का लोकार्पण होगा।इस ग्रंथ का संपादन डॉ. जयेश खंडेलवाल ने किया है।
रस भारती संस्थान के निदेशक डॉ. जयेश खंडेलवाल ने बताया है कि 19 वीं शताब्दी के प्रख्यात वाणीकार गोपाल कवि ने अनेकों ग्रंथों की रचना की है।जिनमें उनके लगभग 45 ग्रंथों की पांडुलिपियां वर्तमान में उपलब्ध हैं।शेष पांडुलिपियों की खोज हमारा संस्थान निरन्तर कर रहा है।800 पृष्ठों के "वृन्दावन धामानुरागावली" ग्रंथ में वृन्दावन के प्राचीन स्वरूप का विस्तृत वर्णन है।इस ग्रंथ का प्रकाशन दिल्ली के प्रख्यात राधा प्रेस से हुआ है।

राजकुमार गुप्ता 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने