जलालपुर ,अंबेडकर नगर । नवविस्तारित नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत मित्तूपुर रोड पर बन रही नाली का निर्माण ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है।
अधूरी नाली स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। लोगों ने कई बार निर्माण की मांग उठाई लेकिन अभी तक जिम्मेदारों ने ध्यान नही दिया है। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचारी रोग अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाकर, गंदा पानी एकत्रित न करने की सलाह दी जाती है, लेकिन आधी अधूरी नाली में एकत्रित गंदा पानी और कचरे से मच्छर पैदा होने से गंभीर बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है । गंदा पानी एकत्रित होने से लोग जल जनित रोगो की चपेट में आने की आशंका से सहमे हुए हैं। भावी चेयरमैन एवं समाजसेवी रमेश यादव ने बताया कि अधूरी नाली में हुए जल जमाव के कारण लोगों,खासकर बच्चों के बीमार होने की बात बताई साथ मे राकेश गुप्ता,सुरेश गुप्त,ब्रजेश ,संतोष, सत्य नारायण ब्रिजलाल, ओम प्रकाश, जिन्नी , अशोक, मनोज, प्रेम, , फूलचंद,मंगला, संजय, पंकज जायसवाल , बिजली , बजरंगी , खेलू, शंकर, सीतला, प्रकाश आदि का कहना है कि जल जमाव होने से हम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, हमारे बच्चे और हम लोग नाली में पानी जमा होने से मच्छर पनपने से बीमार हो रहे हैं , कई महीने बीत गए, नाली निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया जा रहा है , और ना ही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नाली की साफ-सफाई कराई जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने