संवाददाता रणजीत जीनगर

 _*जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडियों ने दिखाया दमखम*
 
सिरोही - अरविंद पवेलियन सिरोही में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही  द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । प्रतियोगिता सचिव श्रीमती हीरा खत्री एवं मिडिया प्रभारी गोपालसिंह राव के अनुसार इस प्रतियोगिता में सिरोही ब्लॉक के 280 से अधिक खिलाड़ी  भाग ले रहे है ।दो दिवसीय खेलकूद  प्रतियोगिता में  फूटबाल , कबड्डी ,टेबल टेनिस ,बेड मिंटन , बास्केट बोल तथा एथलेटिक्स के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे है। लेराराम उप जिला शिक्षा अधिकारी ( शारीरिक शिक्षा ) सिरोही तथा खेल कार्यालय सिरोही के भीकसिंह देवडा के अनुसार प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे । एथलेटिक्स प्रतियोगिता 100 मीटर लम्बी दौड़ में इरफान कृष्णगंज प्रथम , शंकरलाल रामपुरा द्वितीय तथा गोवर्धनसिंह देवडा महात्मा गांधी जावाल तृतीय स्थान पर रहे ।छात्राओं के 100 मीटर दौड़ में माकरोडा की  टीना कुमारी ,कान्ता कुमारी , पायल कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर कब्जा किया ।छात्र वर्ग 200 मीटर दौड़ में गोवर्धनसिंह महात्मा गांधी जावाल प्रथम , कमलेश कुमार कृष्णगंज द्वितीय तथा कमलेश कुमार महात्मा गांधी जावाल तृतीय स्थान पर रहे ।छात्रा वर्ग 200 मीटर दौड़ में नीतू कुमारी माकरोडा प्रथम , सेजल विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही द्वितीय तथा रतनी कुमारी माकरोडा तृतीय स्थान पर रही ।छात्र 400 मीटर दौड़ में नवीन भवन सिरोही का दबादबा रहा ।प्रथम द्वितीय व तृतीय तीनों स्थानों पर शंकरलाल,मोनिष माली तथा अरिहन्त माली रहे ।छात्राओं के 400 मीटर दौड़ में माकरोडा की पायल कुमारी ,टीना कुमारी तथा कान्ता कुमारी ने तीनों स्थानों पर अपना कब्जा कर खिताब जीता ।ऊंची कूद छात्रा वर्ग में टीना कुमारी माकरोडा प्रथम ,दिशा कुमारी बालिका विद्यालय सिरोही द्वितीय तथा  सुन्धा कुमारी माकरोडा तृतीय स्थान पर रही ।छात्र वर्ग ऊंची कूद में अरिहन्त कुमार नवीन भवन सिरोही  प्रथम ,शकरलाल नवीन भवन द्वितीय कमलेश कुमार कृष्णगंज तृतीय स्थान पर रहे ।लम्बी कूद छात्र वर्ग में कसनाराम नवीन भवन सिरोही प्रथम ,कमलेश कुमार कृष्णगंज द्वितीय तथा गोवर्धनसिंह देवडा महात्मा गांधी जावाल तृतीय स्थान पर रहे ।लम्बी कूद छात्रा वर्ग में प्रियंका महात्मा गांधी जावाल प्रथम ,नीतू कुमारी माकरोडा द्वितीय तथा दिशा बालिका विद्यालय सिरोही तृतीय स्थान पर रही ।बास्केट बाल बालिका वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मीरपुर प्रथम तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विशिष्ट पूर्व बाल मंदिर सिरोही द्वितीय स्थान पर रहे ।छात्र वर्ग की एक मात्र टीम भाटकडा सिरोही होने से वह आगे भाग लेने हेतु जाएगी । खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में निर्णायक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अमृतलाल माली,सुश्री हेमलता रावल ,अनुभवी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह देवड़ा टांकरिया  ,राजेंद्र सिंह देवड़ा रामपुरा, बलवंत सिंह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक महात्मा गांधी विद्यालय सिरोही, नगाराम रेबारी भाटकडा , परबतसिंह पाडिव , विरेन्द्र सिंह बाल मंदिर सिरोही ,जसवंत सिंह मंडवारिया ने खेल मैदान पर विभिन्न खेलों को दक्षता पूर्वक खेलाकर विजेताओं का निर्णय किया । कार्यालय कार्य में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही की वरिष्ठ व्याख्याता अनीता चव्हाण , महेंद्र कुमार प्रजापत, जया दवे , गोपालसिंह राव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिरोही के सचिव रामदेव सांदू के निर्देशन में विधिक सेवा के योगेश कुमार ,सुखराम, मंगल सिंह, लक्ष्मण राम ने सहयोग किया । खिलाड़ियों को भारत विकास परिषद् शाखा सिरोही की तरफ से फल तथा बिस्कुट वितरित किये गये ।सचिव नरेन्द्रसिंह के मार्गदर्शन में जगदीश गुर्जर ,हमीरसिंह राव , राजेन्द्रसिंह राठौड़ ,गजेन्द्रसिंह राठौड़ ,दिलीपसिंह परमार ,भवानीसिंह चौहान ,घनश्याम मिश्रा ,प्रदीपसिंह सिंदल ,शंकरलाल माली का सहयोग रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने