सोनभद्र में मांची थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात सियरिया पुल से डायल-112 पुलिस की गाड़ी करीब 50 फीट नीचे गिर गई। पत्थरों पर गिरी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही उसके ज्यादातर हिस्से चकनाचूर हो गए। इसके बाद भी संयोग से तीन में से दो जवान ही घायल हुए और उन्हें भी ज्यादा चोट नहीं लगी है। पुलिस वालों का इस तरह से सुरक्षित रहना चमत्कार माना जा रहा है। हादसे का कारण पुल पर अचानक आए पशुओं को बचाने में स्टेयरिंग फेल होना कहा जा रहा है। मांची थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि डायल 112 वाहन रात्रि गश्त के दौरान मांची थाना से सुआरसोत चौकी पर जा रहा था। रात 12 बजे के लगभग वाहन कर्मनाशा नदी पर सियरिया गांव के पास बने पुल पर पहुंचा तो कुछ गाय और बैल अचानक वाहन के सामने आ गए। हड़बड़ी में चालक ने जानवरों को बचाने की कोशिश की और स्टेयरिंग फेल हो गई। इससे वाहन पुल की रेलिंग से टकराकर करीब 50 फीट नीचे आ गिरा।

हादसे में वाहन में सवार गम्भीर यादव को बाएं हाथ में फैक्चर हो गया है और अजय यादव को हाथ-पांव सहित अंदरुनी चोटें आईं हैं। वाहन चालक को मामूली चोट लगी है। जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है। दोनों जवान खतरे से बाहर हैं। ग्रामीण भी अचंभित

क्षेत्रीय ग्रामीणों की मानें तो पुलिस वाहन डायल 112 पुल से गिरने बाद क्षत-विक्षत हो गया। उसकी हालत देखकर नहीं कहा जा सकता कि उसमें सवार बचे होंगे। कुछ लोगों की मानें तो गाड़ी की स्टेयरिंग फेल होने के बाद जवान कूद गए होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने