संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ,

20 मीटर चौड़ी होंगी सड़कें : मंडलायुक्त ।



अयोध्या मंडलायुक्त नवदीप रिनवा ने कहा कि नया घाट से सआदतगंज लगभग 13 किलोमीटर है, जिसके लिए 700 करोड़ रुपए सरकार से निर्गत हो गए हैं। इसकी चौड़ाई 20 मीटर होगी, जिससे किसी प्रकार की ट्रैफिक की दिक्कत नहीं होगी। इसी मार्ग से राम मंदिर तक आसानी से बाहर से आये श्रद्धालु पहुंच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर तक जाने के लिए 3 नए मार्गों का निर्माण हो रहा है। राम पथ, भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ जिस पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। अयोध्या के विकास के लिए विजन डॉक्यूमेंट की हर हफ्ते  मॉनिटरिंग मंडलायुक्त स्वयं कर रहे हैं । उन्होंने  कहा कि देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए सरकार काम कर रही है। चाहे वह सड़क मार्ग से आए, रेलवे से या फिर हवाई मार्ग से आए। उनकी सुविधाओं के लिए लगातार कार्य चल रहा है। अयोध्या में ट्रैफिक की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था पर भी जोर दिया जा रहा है।  रामनगरी के अंदर बिजली की और प्रकाश की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। अयोध्या शहर के साथ ही रामनगरी में प्रकाश के लिए अंडरग्राउंड बिजली के तार, 24 घंटे बिजली की व्यवस्था, 24 घंटे शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। पूरे शहर में सीवर लाइन की व्यवस्था भी अच्छी बनाई जा रही है। पर्यटन की दृष्टि से रामनगरी में नयाघाट, हनुमानगढ़ी,लक्ष्मण घाट, सहित अन्य सभी धार्मिक स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने