बदलापुर। बैंकिंग प्रणाली की जानकारी के लिए बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण

जौनपुर,बदलापुर। विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय बडेरी के कक्षा छः, सात एवं आठ के बच्चों ने बड़ौदा यूपी बैंक का शैक्षिक भ्रमण किया। एनसीएफ 2005 के अनुसार बच्चों के किताबी ज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ना है। शिक्षा को रटीन्त प्रणाली से मुक्त करना है तथा बच्चों को करके सीखने का पर्याप्त अवसर देना है। बच्चों को निपुण बनाने के लिए डॉ ओम प्रकाश गुप्त ने बैंकिंग प्रणाली जानकारी के लिए बड़ौदा यूपी बैंक शाहपुर का भ्रमण कराया। प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बच्चों का बैंक में स्वागत किया। सहायक प्रबंधक पंकज कुमार ने बच्चों को बैंकिंग संबंधी जानकारी दी। जैसे कि - बैंक क्या है, चेक कितने प्रकार के होते हैं, बैंक में कैसे पैसा निकाला जाता है, कैसे जमा किया जाता है, कौन सा फार्म पैसा जमा करने के लिए है, कौन सा फार्म पैसा निकालने के लिए है, एटीएम क्या है, ऑनलाइन बैंकिंग प्रणाली क्या है एवं बच्चों को फार्म भी भरवाया। सहायक प्रबंधक ऋषिकेश पांडेय ने बच्चों से बताया किसी प्रकार की बैंक से प्राप्त ओटीपी को नहीं बताना चाहिए नहीं तो पैसा निकालने का पूरा डर रहता है। कैशियर चेतन शर्मा ने बच्चे को प्रचलित नोटों के विषय में जानकारी दिया। खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर शैलेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा यह बच्चों के जीवन का एक यादगार पल होता है जब उनका किताबी ज्ञान को उनके व्यवहारिक जीवन से जोड़ा जाता है। विद्यालय से बच्चों को प्रधान पति बृजकेशर यादव ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय के शिक्षक हरेंद्र प्रताप सिंह, मीरा यादव, गीता मिश्रा, देवव्रत चौहान, वीरेंद्र यादव का सराहनीय सहयोग रहा। वही बैंक कर्मी राजेश यादव, रमेश गुप्ता, शाहनवाज का सहयोग सराहनीय रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने