जौनपुर। खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों के साथ की बैठक


बदलापुर,जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी शरद में कुमार श्रीवास्तव ने पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि आप सब ग्राम सचिवालय को सभी सुविधाओं से आच्छादित करें। ताकि ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण ग्राम सचिवालय में ही किया जा सके। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्राम सचिवालय में सीसीटीवी कैमरा, फर्नीचर, कंप्यूटर, पेयजल की व्यवस्था कराएं। ताकि ग्रामीणों को मौके पर परिवार रजिस्टर की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा, वृद्धा एवं दिव्यांग पेंशन की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आय, निवास प्रमाण पत्र बनाया जा सके। उन्होंने क्षेत्र के निर्माणाधीन अमृत सरोवर को माह जुलाई के अंत तक पूर्ण कर लिए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विभिन्न वर्षों के 76 अपूर्ण आवासों को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा जैसी महत्वाकांक्षी योजना में प्रत्येक गांव में मजदूरों को मजदूरी दी जाए ताकि उनका पलायन शहरों की तरफ न होने पाए। उन्होंने नए आवासों के लिए पात्र व्यक्तियों की सूची की फीडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रणजीत सिंह, दुर्गेश तिवारी, निशा यादव, विनय यादव, बृजेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्रीपत मौर्य, राजकुमार मौर्य, पूजा सोनी आदि लोग मौजूद थे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने