महराजगंज। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाया विधायक रमेश चंद मिश्रा का जन्मदिन


महराजगंज, जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्रा का निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन मनाया। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ विधायक के दीर्घायु होने की कामना की। मुख्य अतिथि निषाद पार्टी युवा नेता समाजसेवी अभय बिन्द ने विधायक रमेश के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे कार्यों की बदौलत विधायक रमेश मिश्रा दूसरी बार विधायक चुने  गए हैं जो पूरे विधानसभा गौरव की बात है जहां लगातार सार्वजनिक कार्यों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है अपने कार्यों कि बदौलत विधायक जनता में अच्छी छवि बनाई है वहीं लगातार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास लोगों को खूब रास आ रहा है। कार्यक्रम संयोजक पंकज बिन्द ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश बिन्द,पृथ्वीपाल बिन्द, सुनील निषाद बिन्द, जयनारायन निषाद,विनोद कुमार निषाद,चंद्रशेखर निषाद, छोटेलाल निषाद, तिलकधारी निषाद,सुरेश निषाद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने