जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला इकाई का हुआ गठन

बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने अपने बीच सर्वसम्मति से विभिन्न पदों पर चुने जिला इकाई के पदाधिकारी  

जौनपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक जिले के धनियामऊ- नौपेड़वा रोड स्थित एमएचडी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को सम्पन्न हुई। जिसमें जिले के पत्रकारों का चयन विभिन्न पदों पर सर्वसम्मति से किया गया। जिला इकाई की बैठक सूरज विश्वकर्मा के नेतृत्व में किया गया, जिसमें देवेंद्र सिंह - जिलाध्यक्ष, सरोज मिश्रा - उपाध्यक्ष,सर्वेश तिवारी उपाध्यक्ष, अमित श्रीवास्तव - जिला प्रवक्ता, विकास यादव - मुख्यमहासचिव,अनुज जायसवाल - संगठन सचिव, वीर बहादुर सिंह - मीडिया प्रभारी, वसीम - संयुक्त सचिव, प्रिंस दुबे - सरंक्षक, विवेक जायसवाल- सरंक्षकव सूरज विश्वकर्मा- मंडल प्रतिनिधि उपस्थित पत्रकारों की सर्वसम्मति से चुने गए। जिला स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने जिला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों बधाई व शुभकामनाएं दीं। वहीं संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगें। किसी भी पत्रकार साथियों को कोई भी समस्या आती है तो चौबीस घंटे आपकी मदद करने को तैयार हुं। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा पत्रकरों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं इसी कड़ी में पत्रकार साथियों को हर महीने मासिक भत्ते के रूप में दस हजार रुपए दिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी को एक मांग पत्र राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति द्वारा सौंपा गया था जो अभी विचारधीन है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। बैठक का संचालन मंडल प्रतिनिधि सूरज विश्वकर्मा ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने