जौनपुर। कबीर आश्रम के पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


जौनपुर। सदगुरू कबीर आश्रम ग्राम रामपुर कटाहित पर साधु / पुजारी ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह पर जानलेवा हमला करने के मामले में मछलीशहर पुलिस ने दो अभियुक्तों सुबाष गौतम पुत्र पुद्दन गौतम, शिवराज सिंह उर्फ पिन्कू पुत्र फुलसिंह को ग्राम वारी पशु चिकित्सालय के पास से सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा बताया गया कि ग्राम रामपुर कटाहित स्थित सदगुरू कबीर आश्रम में बीते शुक्रवार की रात्रि करीब 2 बजे अज्ञात हमलावर द्वारा आश्रम में रहने वाले साधु / पुजारी ध्यानदास उर्फ राजपाल सिंह को महंत विमलदास समझकर उनपर फावड़े से जान से मारने की नियत से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिसके सम्बन्ध में आश्रम में ही रहने वाले केशवदास उर्फ रंजीत सिंह की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 171/22 धारा 307 IPC बनाम पंजीकृत हुआ। विवेचना से अभियुक्तगण सुबाष गौतम तथा शिवराज सिंह उर्फ पिन्कू का नाम प्रकाश में आया तथा यह तथ्य प्रकाश में आया की आश्रम की सम्पत्ति के उपभोग को लेकर अभियुक्तगण द्वारा साजिश के तहत यह घटना की गयी है, इसके पूर्व भी इनके द्वारा आश्रम पर करीब दो वर्ष तक कब्जा किया गया था मुकदमे में  धारा 120B IPC की बृद्धि की गई। अभियुक्त सुबाष गौतम की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जिसपर खून के निशान पड़े है, घटनास्थल के पास से बरामद कराया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने