जौनपुर। सीडा, व्यापार व श्रम बंधुओं के साथ डीएम ने की बैठक


जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीडा, उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धुओं की बैठक हुई। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने विद्युत पोल एवं जर्जर तारों को बदलने के संदर्भ में अवगत कराया। साथ ही बताया कि अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड मछलीशहर का 15 प्रतिशत कार्य अवशेष है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड को निर्देशित किया गया कि आगामी 15 जुलाई तक जर्जर तार को प्रत्येक दशा में बदल दिया जाय। जिलाधिकारी ने सतहरिया में एसी बसों के ठहराव के संदर्भ में एआरएम परिवहन को निर्देशित किया कि सतहरिया बस स्टैंड पर एसी बसों का ठहराव सुनिश्चित करें। मजदूर संगठन के सदस्य ने अवगत कराया कि मजदूरों को मानक के अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि मजदूरों को मानक के अनुसार वेतन दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने जनपद में दुकानों की साप्ताहिक बंदी के संदर्भ में श्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि साप्ताहिक बंदी को नियमानुसार कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें, अन्यथा नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। साथ ही श्रम विभाग को निर्देशित किया कि मजदूरों का आनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करायें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/विशेष कार्याधिकारी हिमांशु नागपाल सहायक, आयुक्त वाणिज्य कर मनीष राय, सहायक प्रबंधक जय प्रकाश, अध्यक्ष आईआईए बृजेश यादव सहित जनपद के विभिन्न उद्यमी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने