उतरौला(बलरामपुर) मोहल्ला रफी नगर व सुभाष नगर के दुकानदारों ने समाजसेवी एजाज मलिक के नेतृत्व में अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी उतरौला को सौंपा।





        दिए ग‌ए पत्र में कहा है कि हम प्रार्थी गण नगर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे के बाशिंदे हैं चौराहे के उत्तर दिशा में खाता धारक हैं और मकान व दुकान बनाकर क‌ई वर्षों से काबिज रहकर अपनी दुकान करके परिवारों का जीविका चला रहे हैं।सुनने में आया है कि नगर पालिका परिषद उतरौला द्वारा हम सभी दुकानदारों के सामने लगे इंटर लाकिंग पर रैलिंग लगवाकर ठेले,खोमचे एंव अन्य पटरी दुकानदारों को आवंटित करना चाहते हैं।ऐसा करने से हम‌ सभी दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो सकता है। दुकानदारों ने ठेले खोमचे व अन्य पटरी दुकानदारों को‌ किसी अन्य सरकारी जमीन पर व्यवस्था कराने का अनुरोध करते हुए अपने दुकानों के सामने रैलिंग लगाकर किसी ठेले खोमचे व फल विक्रेताओं समेत अन्य पटरी दुकानदारों की दुकान न लगवाने की मांग की है।इस मौके पर मोहम्मद अजीम,मोहम्मद आसिफ,मैराज अहमद,मोहम्मद इसराइल,तौकीर अहमद,मोहम्मद जाफर,इरशाद अहमद,राम निवास,मोनू हमजा,अज्जू मलिक,कमालुद्दीन,सलमान,हाफिज जुबैद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने