बलरामपुर:- धन के आभाव में नवनिर्मित 16 पंचायत भवनों पर नहीं पड़ सकी छत






उतरौला(बलरामपुर) विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के लगभग सोलह ग्राम पंचायतों के नवनिर्मित पंचायत भवन में धन के अभाव में उसकी छत नहीं पड़ सकी है। भवन की छत न पड़ने पर पंचायत भवन वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है। भवन निर्माण के लिए पंचायत विभाग भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।
शासन ने विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम सभा  में पंचायत भवन निर्माण के लिए करोड़ों रुपए भेजा। इस पर विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के 31 नये भवन व 16 पुराने भवन की मरम्मत कार्य करा दिए गए हैं। उसके बाद भी ग्राम पंचायत चन्दापुर, पचौथा, किठूरा,निरन्जनपुर, पटियाला ग्रिन्ट,विशम्भरपुर, पुरैना वाजिद,अहरौला नगवा, तख्तरवा, रसूलपुर चांद,जगदेवा,बलहा, महमूद नगर, गिद्धौर, विश्रामपुर में भवन के लिए दीवाल का निर्माण कर लिया गया है लेकिन अभी तक इस पंचायत भवन पर छत नहीं पड़ी है। ग्राम प्रधानों का आरोप है कि पंचायत विभाग पंचायत भवन निर्माण के लिए धन उपलब्ध नहीं करा रहा है। ग्राम प्रधान बलहा जाहिद खा ने बताया कि पंचायत भवन निर्माण के छत के  लिए तमाम बार ग्राम सेवक व सहायक पंचायत अधिकारी विकास खण्ड श्रीदत्तगंज से सम्पर्क किया गया लेकिन अभी तक धन न मिलने पर पंचायत भवन निर्माण पूरा नहीं हो सका। सहायक पंचायत अधिकारी श्रीदत्तगंज मानिक राम मौर्य ने बताया कि विकास खण्ड श्रीदत्तगंज क्षेत्र के लगभग सोलह ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कराया गया है लेकिन धन के अभाव में उस पर छत नहीं पड़ सकीं है। भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने के लिए धन की मांग जिले से की गई है। इसके लिए धन मिलते ही भवन पर छत डलवाकर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने