जौनपुर। गरीब कल्याण सम्मेलन के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि लाभार्थियों के खाते में 11वीं किस्त की रकम खाते में भेजी गई

रामपुर,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में गरीब कल्याण सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों किसानों व जनकल्याणकारी लाभार्थियों ने हिस्सा लिया तथा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को डिजिटल माध्यम से सुना तथा प्रधानमंत्री द्वारा किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी गई। जिसका कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसानों  ने ताली बजाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन किया, वहां उपस्थित किसान प्यारे लाल बिंद ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान हितकारी योजनाओं से किसान भाइयों को अनेकों अनेक सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं जिससे किसान भाई कृषि कार्य में और लगन के साथ कार्य कर रहे हैं योजनाओं से कृषि कार्य भी सस्ता पड़ रहा है जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है। कार्यक्रम का संचालन विषय वस्तु विशेषज्ञ जयप्रकाश गुप्ता ने करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबों के हित की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी तथा कहा कि सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं किसानों व गरीबों के लिए चलाई जा रही हैं उन सभी योजनाओं को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जा रही है। इस मौके पर एडीओ पंचायत राजनाथ मिश्रा,एडिओएजी श्रवण  उपाध्याय,धर्मेंद्र कुमार सिंह,ललित मोहन यादव,सचिन कुमार वर्मा,जय प्रकाश पटेल,शिवशंकर,मिंटू प्रजापति,गुरु प्रसाद मौर्या,कमलेश पांडे शरद उपाध्याय शिव शंकर गुप्ता,अभय सरोज, सिंहासन प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने