जौनपुर। सेवानिवृत्ति पर कार्यदेशक राजमनी गुप्ता को किया सम्मानित 

सरायख्वाजा राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित 

जौनपुर। राजकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर मे मंगलवार विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यदेशक के रूप में सेवा देने वाली राजमनी गुप्ता के सेवानिवृत्ति पर संस्थान के प्रधानाचार्य ने उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर में बीते कई वर्षों से राजमनी गुप्ता कार्यदेशक के रूप में कार्यरत रहें। मंगलवार को राजमनी की सेवाकाल समाप्त होने पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य ने उन्हें सम्मानित किया कहा कि संस्थान में हर कर्मचारी का एक समान होता है संस्थान एक परिवार के रूप में होता है संस्थान का हर एक सदस्य अपने आप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हम सभी को एक दूसरे के प्रति सम्मान और प्रेम की भावना रखना चाहिए। सेवा के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यो को याद करते हुए प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि राजमनी एक सरल और सज्जन किस्म की महिला हैं जिनकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। राजमनी अपने काम के प्रति हमेशा तत्परता दिखाती थीं। इस मौके पर राजकीय आईटीआई संघ जौनपुर के अध्यक्ष देवेश यादव,वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष सुप्रिया राय ,वरिष्ठ सदस्य पी एन सिंह यादव एवं प्रांतीय सदस्य पुष्पेंद्र कुमार उपाध्यक्ष चंद्रेश कुमार, अभय शर्मा ,आफताब अहमद खान ,सुनील गुप्ता, फरहत रजा, मुन्ना लाल आशिष हेमराज ,सशिकांत सिंघानी, पूनम वर्मा राजीव यादव ,पारस समेत संस्थान के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने