गोण्डा/मंडलीय स्तरीय योग प्रतियोगिता में  सहदाब व परिधि ने मारी बाजी
अंतरराष्ट्रीय योग ओलंपियाड कार्यक्रम के तहत मण्डल स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन फ़.अली. अहमद  राजकीय इंटर कॉलेज गोण्डा में किया गया।
 यह प्रतियोगिता संयुक्त शिक्षा निदेशक आनंदकर पांडेय के निर्देशन में  आयोजित की गई ।जिसमे  निर्णायक मंडल में योग प्रशिक्षक आदर्श मिश्र योग प्रशिक्षक सुधांशु त्रिवेदी, योगप्रशिक्षक प्रवीण तिवारी की निगरानी में आयोजित की गई ।
जीआईसी गोण्डा के परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने अलग अलग वर्ग मे प्रतिभाग किया। मंडल स्तरीय योगा प्रतियोगिता के परिणाम प्रतियोगिता के पश्चात घोषित करते हुए आयोजक ने बताया कि बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर बलरामपुर जिले के मॉडर्न इंटर कॉलेज बलरामपुर  के छात्र सहदाब खान रहे। 
वहीं बालिका वर्ग में बलरामपुर जिले की प्रथम स्थान पर परिधि गौतम रहीं  । मंडल स्तर पर दोनों वर्गों में  केवल एक एक प्रतिभागियों का ही चयन होना था।

मंडल स्तर के दोनों चयनित प्रतिभागी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में मंडलीय शिक्षाधिकारी देवीपाटन के देखरेख में प्रतिभाग करेंगे।
 कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा योग के माध्यम से हम अपने शरीर को निरोगी बना सकते हैं। 
 प्राणायाम एवं विभिन्न आसनों के जरिए हम अपने मन को शांत और स्थिर रख सकते हैं सहसंयोजक अरुण कुमार तिवारी जी सभी बच्चे प्रतिदिन नियमित रूप से योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ और निरोगी बनाएं ।
 डॉ गिरीश त्रिपाठी,राजवर्धन श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह,गंगा प्रसाद जी रमेश कुमार शुक्ला, विनय कुमार ,बृजेश तिवारी ,ऋषि कुमार,, मदनलाल, उमेश चन्द्र तिवारी, प्रगति श्रीवास्तव,,संदीप सैनी सहित विद्यालय के अध्यापक व प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।


रामकुमार यादव
हिन्दीसंवाद न्यूज़
देवीपाटन मंडल

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने