जौनपुर:- चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर चोरों को थाना मड़ियाहूं पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर। मड़ियाहूं:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जौनपुर अजय साहनी के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आपराधियों की गिरफ्तारी ,आपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़ियाहूँ के उ0नि0 कश्यप कुमार सिंह मय हमराह के देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर खास ने सूचना दिया। कि दो मो0सा0 चोर चोरी की मो0सा0 लेकर बेलवा की तरफ से शीतलगंज आने वाले हैं। सूचना पर उक्त टीम द्वारा सत्तीमाई तिराहे पर गाडाबन्दी  की गई, जब कस्बा मडियाहूँ के तरफ से आते हुये दो मो0सा0 दिखा तो टीम द्वारा एक बारगी दविश देकर दोनों मोटरसाईकिलो को रोक लिया गया नाम पता पूछते हुए मो0सा0 के कागजात तलब किये गये तो एक ने अपना नाम हाकिम उर्फ विवेक पुत्र नन्हेलाल ग्राम ब्रम्हदेवा थाना मडियाहूँ जौनपुर उम्र 18 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम बब्बू सिह उर्फ विवेक सिह पुत्र प्रेम प्रताप सिह ग्राम रमदेवा मोकलपुर थाना मडियाहूँ जौनपुर 1. हाकिम उर्फ विवेक की जामा तलाशी ली गई तो जामा तलाशी से उसके कब्जे मे एक अदद मो0सा0  HF डिल्कस व रंग सोलो बिलियन वाहन पर आगे पिछे रजिस्ट्रैशन नं0 नही है चेचिस नं0  MBLHAW033KHA03530 इंजन नं0  HA11ENKHA11911 बरामद हुई। जिसके सम्बन्ध मे हाकिम उर्फ विवेक द्वारा बताया  गया कि जिसे मैने कुछ दिन पहले बरसठी से चुराया था मेरे पास गाडी का कोई कागजात नही है। बब्बू सिह उर्फ विवेक सिह की जामा तलाशी से एक अदद मो0सा0 सुपर स्पेलेण्डर व रंग काला जिसके नम्बर प्लेट पर UP 62 ए एच 84 अंकति है चेचिस नं0 के शुरु के कुछ अंक घिसा अस्पष्ट है शेष अंक AR03XH9M35731 तथा इंजन नं0  JA05EGH9M35926 अंकित पाया गया। बब्बू सिह उर्फ विवेक सिह से पूछने पर बताया गया कि मेरी गाडी भी चोरी की  है मेरे पास इसके कागज नही है कडाई से पूछने पर की गाडी पर नम्बर गलत तथा चेचिस नं0 क्यो मिटाया गया है कुछ नही बता रहा था। तथा दोनों युवक को अपने गलती की बार बार माफी माग कर छोडने का अनुरोध किया जा रहा था। हाकिम तथा बब्बू सिह उपरोक्त बताया कि दोनो गाडियो को जौनपुर मे बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड लिया गया। अभि0गण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 41/411/414 भा0द0वि0 दण्डनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी बताते हुए बिती रात्रि समय करीब 20.35 बजे हिरासत पुलिस में तथा वाहनो को कब्जा पुलिस में लिया गया, और विधिक कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने