_शासनिक राव समाज में  ईश्वरसिंह हत्याकांड से रोष_ 
न्यूज रणजीत जीनगर
सिरोही - शासनिक राव  समाज के शिष्ट मंडल ने जिला पुलिस अधीक्षक आवास पर पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से मिलकर ईश्वर सिंह ऐवडी हत्याकांड  की न्यायोचित जांच करने की मांग की ।संघर्ष समिति के गोपालसिंह राव पोसालिया ने बताया कि ईश्वर सिंह हत्याकांड से समाज में आक्रोश व्याप्त है ।हत्यारों को कानूनी सजा नहीं मिलने तक समाज संघर्ष करेगा । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह से गणपत सिंह चांदाणा , करण सिंह चांदाणा,  जयसिंह बुटडी ,हम्मीर सिंह पोसालिया , हमीर सिंह ऐवडी, महेंद्र सिंह कैलाशनगर, गोपाल सिंह पोसालिया , प्रेम सिंह भोजाणी भीनमाल , मान सिंह राव पोसालिया सहित शिष्टमंडल ने मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर उचित न्यायोचित जांच की मांग की ।शिष्ट मंडल ने बताया कि अपराधियों ने पुलिस तथा प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश की है ।अपराधियों ने ईश्वर सिंह को अगवा करके अपने साथ ले गए तथा उन उनके साथ धोखा करके हत्या की है ।मृतक को अगवा करना ,जबरदस्ती अत्यधिक नशा करवाना , भूखा प्यासा रखना , मार मिटपिट करना ,मृतक के घरवालों को दो दिन तक घटनाक्रम से अवगत नहीं कराना , पुलिस को गुमराह करना सहित अनेकानेक बातें हत्याकांड को साबित करती है ।शिष्ट मंडल ने पुलिस अधीक्षक से अपराधियों के आपराधिक रिकार्ड , कोल डिटेल सहित  प्रतिवेदन के बिन्दुओं पर समुचित जांच करके अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की पुरजोर मांग की । पुलिस अधीक्षक ने शिष्ट मंडल की बातों को गंभीरता से सुनकर समुचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।शिष्ट मंडल में वचनसिंह मणधर ,संदीपसिंह चामुण्डेरी ,परबतसिंह चांदाणा ,कानसिंह ऐवडी , महेन्द्रसिंह चांदाणा , श्रवणसिंह भीनमाल , भोपालसिंह ऐवडी , फतेहसिंह ऐवडी , दशरथसिंह ऐवडी उपस्थित रहे ।संघर्ष समिति के गोपालसिंह पोसालिया ने बताया कि ईश्वरसिंह के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है ।शासनिक राव समाज का शिष्ट मंडल जिला कलेक्टर डां. भंवरलाल को मिला तथा ज्ञापन भी दिया । ज्ञापन में पीडित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की ।शिष्ट मंडल में एडवोकेट जयसिंह बुटडी ,हम्मीरसिंह ऐवडी ,श्रवणसिंह ऐवडी , शैतानसिंह ऐवडी साथ रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने