संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ...

समाधान दिवस का पालन नहीं कर रहे राजस्व कर्मी ...

 प्रदेश सरकार के द्वारा  प्रत्येक जिले के सभी तहसीलों में चलाये जा रहे समाधान दिवस को राजस्व कर्मी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। शनिवार को इनायतनगर संवाद सूत्र के अनुसार थाने में उप जिलाधिकारी दिग्विजय प्रताप सिंह को रेउना के लेखपाल देवीशरण मिश्र अनुपस्थित मिले। एसडीएम ने लेखपाल का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। इससे पूर्व गत 23 अप्रैल को इनायतनगर थाने पर ही समाधान शिविर में मंडलायुक्त नवदीप रिणवा को लेखपाल अंकुर मिश्र अनुपस्थित मिले थे। मंडलायुक्त ने लेखपाल को निलंबित करने का आदेश दिया था।  मिल्कीपुर संवादसूत्र के अनुसार समाधान दिवस पर इनायतनगर में 19 शिकायतें आईं, जिसमें दो का निस्तारण हुआ। थाना कुमारगंज में 14 शिकायतों में से पांच निस्तारित हुईं, जबकि थाना खंडासा में आठ प्रार्थनापत्र आए, जिसमें एक भी शिकायत का निराकरण नहीं हुआ। कोतवाली नगर में पांच, अयोध्या कोतवाली में सात व थाना रामजन्मभूमि में एक शिकायत आईं, जिसमें जांच के लिए राजस्व टीम को भेजा गया। कैंट में आई नौ शिकायतों के सापेक्ष दो का निस्तारण हुआ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने