बंजर,ग्रीन बेल्ट,चरागाह में दर्ज सार्वजनिक भूमि पर हुए अवैध कब्जों पर चलेगा बुलडोजर

16 से 25 म ई तक पूरे नगरीय क्षेत्र में चलेगा विशेष अभियान

               गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में बंजर, ग्रीन बेल्ट, चारागाह में दर्ज सार्वजनिक भूमि को कब्जामुक्त बनाने के लिए जल्द ही प्रशासन का बुलडोजर चलेगा। अवैध कब्जे में फंसी ऐसी जमीनों को चिह्नित करने के लिए 16 से 25 मई तक पूरे नगरीय क्षेत्र में विशेष अभियान भी चलाया जाएगा। इस संबंध में शनिवार को अकबरपुर नगर पालिका परिषद प्रशासन ने एसडीएम सदर को पत्र भेजकर अवैध कब्जेदारी चिह्नित कराने के लिए राजस्व टीम उपलब्ध कराने को कहा है। गठित टीम द्वारा 25 मई तक सर्वे कार्य पूरा करने के बाद अतिक्रमण रोधी कार्रवाई होगी। इसमें कब्जामुक्त होने वाली जमीन पर शासन के निर्देशानुसार पार्क व खेल मैदान का निर्माण होगा।तमसा नदी के तट पर अवैध कब्जों को हटाने के लिए बीते दिनों ही अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में चिन्हांकन का विशेष अभियान चला था। इसके बाद जलालपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र से होकर गुजरने वाली तमसा नदी के तट पर किए जाने वाले अतिक्रमण को चिह्नित करने का कार्य वर्तमान में चल रहा है। इसके साथ ही अब नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक भूमि का चिन्हांकन कर इसे अतिक्रमणमुक्त कराने का कार्य भी शुरू होगा। शासन के निर्देश पर ऐसी भूमि को कब्जा मुक्त बनाने की तैयारियां भी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत प्रशासन ने शुरू कर दी है।अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि अवैध कब्जे में फंसी ऐसी जमीन को चिह्नित करने का कार्य 16 से 25 मई तक चलेगा। इसके लिए राजस्व टीम की मदद से सर्वे कार्य कर अवैध कब्जे में फंसी जमीन को सूचीबद्ध कर अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई को विशेष अभियान चलेगा।

चिन्हांकन में लगेगी चार टीमें 

अकबरपुर नगर पालिका परिषद कार्यालय से राजस्व टीम गठित करने के लिए पत्र मिला है। इसके तहत अकबरपुर नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सर्वे कार्य के लिए चार टीमें गठित की जाएंगी। इन टीमों के साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी भी इस कार्य में पूरा सहयोग करेंगे।
पवन जायसवाल, एसडीएम सदर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने