औरैया // दिबियापुर सहित आसपास के कई गाँवों में जलभराव का स्थायी समाधान खोजने की कवायद एक बार फिर से शुरू हो गयी है ADM ने दिबियापुर पहुंचकर जलभराव से निजात के लिए स्थलीय निरीक्षण किया विकास कुंज से लेकर औरैया रोड होते हुए मंगलपुर रजबहा तक नाले की जमीन चिह्नित कर खुदाई कराने के निर्देश दिए विकास कुंज के किनारे बने सिंचाईं विभाग के नाले पर अतिक्रमण देखकर ADM भड़क गईं और तत्काल हटवाने के निर्देश दिए विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र के घेरा, केंजरी, झाबर, ककराही गाँव समेत नगर से सटी विकास कुंज कालोनी एवं नगर दिबियापुर में जलभराव के मुद्दे ने सुर्खियां बटोरी थीं कई गांवों के लोगों ने चुनाव में मतदान न करने की चेतावनी भरे बैनर गांवों में टांगकर विरोध जताया था तुरंत प्रशासनिक स्तर पर जलभराव से निजात के लिए एनटीपीसी कालोनी के किनारे नाला खोदकर प्रयास भी किया गया लेकिन इस नाले की खुदाई से जलभराव की समस्या का कोई हल नहीं निकला अब जब एक बार फिर से शिकायतों का दौर शुरू हुआ तो शुक्रवार को ADM रेखा एस चौहान ने SDM मनोज कुमार सिंह, सिंचाईं विभाग के एक्सईएन पीएस पटेल, नगर पंचायत की ईओ मोनिका उमराव, सिंचाईं विभाग के सहायक अभियंता सतीश कुमार आदि के साथ स्थलीय निरीक्षण किया विकास कुंज के किनारे बने सिंचाईं विभाग के नाले पर अतिक्रमण देखकर ADM आग बबूला हो गई राजस्व कर्मियों ने बताया कि अभिलेखों में नाला चार मीटर चौड़ा है पर मौके पर नाला काफी कम है लेखपाल को अभिलेखों के अनुसार, विकास कुंज से लेकर औरैया रोड पर मंगलपुर रजबहा तक नाले की जमीन चिह्नित कर सीमांकन करने के निर्देश दिए सिंचाईं विभाग सीमांकन के बाद चिह्नित नाले की खुदाई कराकर जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त कराएगा दिबियापुर चेयरमैन अरविंद पोरवाल, ग्राम जमुहां की प्रधान के पति रामकिशोर, गाँव घेरा से पहुंचे बलवान सिंह, नागेंद्र सेंगर आदि ने जल्द से जल्द जलभराव से निजात की मांग की जिससे बरसात में परेशानियों का सामना न करना पड़ेगा इसके अलावा औरैया रोड स्थित नाले को साफ कराने की मांग भी की फिर ADM ने अधिकारियों के साथ पहुंचकर घेरा एवं केंजरी गांवों में भी जलभराव की स्थिति देखी कहा कि जल्द ऐसा प्रयास कर इसे दूर किया जाय जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने