संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर
अयोध्या ..... 

धर्मस्थलों  से लाउडस्पीकर ( ध्वनि  विस्तारक  यंत्र ) उतारने की  हुई  शुरुआत... 



उ. प्र. शासन के आदेशानुसार धर्मस्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र  ( लाउडस्पीकर )  से ध्वनि प्रदूषण होने और इसे लेकर शुरू हुई सियासत पर लगाम कसने की प्रक्रिया  अब आरंभ हो चुकी है। सरकार की ओर से निर्देश मिलने के बाद मंगलवार से जिले में अभियान का अनुपालन आरंभ करा दिया गया है। कई थाना क्षेत्रों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धर्मस्थलों से उतरवाया गया। क्षेत्राधिकारियों की उपस्थिति में धर्मगुरुओं से बातचीत करने के उपरांत यह कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।  शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार से अभियान के गति पकड़ने की उम्मीद है। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में 78 धर्मस्थलों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगे हुए मिले। संचालकों को नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी करने की हिदायत दी गई।  बीकापुर  तहसील में शासन के निर्देशानुसार तहसील प्रशासन ने तहसील परिधि में स्थित दोनों समुदायों के सात धर्मस्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाये। उपजिलाधिकारी संदीप श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव की देखरेख में रुदौली में 28, मवई में 18 तथा पटरंगा में थाना प्रभारी विवेक सिंह ने वाजिदपुर, सीवन, खेदीपुर, पंचलौ, पुरांय आदि गांवों में जाकर धर्मस्थल से 12 ध्वनि विस्तारक यंत्र उतरवाये।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने