वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विद्यापीठ में मंगलवार को प्रदेश सरकार की योजना के तहत छत्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण हुआ। गांधी अध्ययन पीठ सभागार में हुए कार्यक्रम में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। सरकार की तरफ से स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे पर रौनक छा गई।

विद्यापीठ में गांधी अध्ययन सभागार में मानविकी संकाय और समाज विज्ञान संकाय के स्नातक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों में स्मार्टफोन वितरित किए गए। शेष विद्यार्थियों को उनके विभाग और संकाय से स्मार्टफोन और टैबलेट मिले। विश्वविद्यालय के कुल 3816 विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिला। मुख्य समारोह में पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। कहा कि गुरु का आशीर्वाद लेना सबसे जरूरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को सरकार से मिली इस सुविधा के सही इस्तेमाल की सीख दी। कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने कहा कि टेबलेट वितरण जैसी योजना युवाओं के लिए बेहतर विकल्प सुझाने के सरकार का प्रयास है, छात्रों को इस अवसर का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहिए। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ सुनीता पांडेय, नोडल अधिकारी डॉ मुकेश पंथ, कुलानुशासक प्रो. निरंजन सहाय, जनसंपर्क अधिकारी नवरत्न सिंह, प्रो. सुशील कुमार गौतम, डॉ सुमन ओझा, डॉ ऊर्जसविता सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने