*मतदान करते हुए ईवीएम व वीवीपैट की वीडियो अपलोड करने पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*सुरक्षा पर भी उठे सवाल मतदान केन्द्र तक कैसा पहुंचा मोबाइल*

 संवाददाता

 बहराइच।पांचवे चरण के रण में जनपद का मतदान रविवार को सम्पन्न हो गया।लेकिन सियासी तापमान अभी भी चरम पर है।सियासी पार्टियों के अतिउत्साही कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने निर्वाचन आयोग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई है।आयोग व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र सिंह के प्रतिबन्ध के बाद भी अतिउत्साही पार्टी समर्थकों ने मतदान करते हुए ईवीएम मशीन व वीवीपैट का वीडियो चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया था जिसका कड़ा संज्ञान लेते हुए सपा के सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन गुप्ता के ऊपर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।मुकदमा दर्ज होने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है जिन्होंने भी सोशल प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो या फ़ोटो अपलोड किया था वे डिलीट करते नजर आए है।वहीं इस घटना से सुरक्षा पर भी सवालियां निशान खड़ा होता है कि प्रतिबन्ध के बावजूद मतदान केंद्रों तक मोबाइल लेने जाने की छूट कैसे मिली।सूत्रों की माने तो अभी कई और लोग राडार पर जिनपर कार्यवाही होने की बात कही जा रही है।उल्लेखनीय हो कि समाजवादी पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने 27 फरवरी को हुए मतदान में ईवीएम की वीडियो बना ली। इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसकी जानकारी होने पर एआरओ ने कोतवाली नगर में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। बहराइच सदर विधानसभा के एआरओ डॉक्टर सुनील कुमार हैं।उन्होंने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कहा है कि 27 फरवरी को हुए मतदान में पोलिंग बूथ के अंदर रखी बैलेट यूनिट का अर्जुन गुप्ता ने फोटो और वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे फेसबुक,वाट्सएप्प पर वायरल कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस ने एआरओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच उप निरीक्षक दुर्गविजय सिंह को सौंपी गई है। मालूम हो कि अर्जुन गुप्ता समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया के प्रभारी हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने