*अध्यक्ष युवक मंगल दल राम पाण्डेय जी ने किया जरूरतमंद को रक्तदान*

सोशल प्लेटफार्म व्हाट्सएप ग्रुप राम पाण्डेय युवा साथी 71 में श्री विवेक दुबे सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक मैसेज पास हुआ एक यूनिट खून की आवश्यकता है बहुत जरूरी है जिला महिला चिकित्सालय बलरामपुर में बहुत गरीब परिवार के एक सदस्य राजमणि पाण्डेय जी जिनके घर में और कोई सदस्य नहीं है ए पॉजिटिव खून देने के लिए राजमणि पांडे जो कि ग्राम पंचायत सुहागिन पुरवा बलरामपुर के निवासी हैं राजमणि पांडे जी को बच्ची का जन्म हुआ है और मां को ए प्लस ब्लड ग्रुप की सख्त जरूरत है इस इस मैसेज को संज्ञान में लेते हुए युवक मंगल दल अध्यक्ष युवक मंगल दल शेखरपुर राम पाण्डेय  ने अपना सारा कार्य छोड़ कर महिला अस्पताल पहुंचे वहां से पीड़िता का ब्लड ग्रुप लिया गया वह तत्काल संयुक्त चिकित्सालय ब्लड बैंक में पहुंच कर रक्त डोनेट किया गया फिर अपनी गाड़ी पर बैठा कर महिला अस्पताल पहुंचकर नर्स से मिलकर रक्त चढ़ाने के लिए कहा

*ममता का नेतृत्व फेल, हिंसा के चरम पर पश्चिम बंगाल ?*
https://www.youtube.com/watch?v=qxIxyMFBMeM





Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने