उतरौला(बलरामपुर) किसी समय सपा अपने रसूख और पकड़ के चलते क्षेत्रीय विधायक आरिफ अनवर हाशमी का खासा जलवा हुआ करता था अक्सर आरिफ अनवर हाशमी को अखिलेश यादव के अगल बगल ही रहा करते थे लेकिन इनके कृत्यों की पोल क्या खुल गयी परत दर परत इनके ऊपर सरकरी कार्यवाही की तो जैसे झड़ी लग गयी।और इन्हें फर्जी जमीन हथियाने, जमीनों में हेराफेरी, दबंगई, सरकारी सम्पत्ति को कागजी हेराफरी के माध्यम से हथिया कर स्कूल कालेज मदरसा आदि खोलकर अपने नाम के रसूख में बढ़ोत्तरी योगी राज में भारी पड़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ दके निर्देश पर की जा रही भूमाफियाओं पर कार्रवाई का असर आज बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर बाजार में फिर से देखने को मिली। 
 जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति के आदेश पर एसडीएम उतरौला ने लगभग पांच करोड़ की कीमती भूमि जो पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाश्मी व उनके परिवार द्वारा फर्जी कब्जा करते हुए हथिया लिया गया था लगभग बाइस बीघा जमीन को कुर्क कर लिया गया। 
एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने बताया कि कस्बा सादुल्लाहनगर बाजार में गाटा संख्या 154 व 157 का रकबा लगभग बाइस बीघा है ।
 यह जमीन खलिहान, तालाब समेत सरकारी सम्पत्ति रही है जिसे पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाश्मी, उनकी पत्नी रोजी सलमा, व उनके भाई निजामुद्दीन हाश्मी व मारुफ अनवर हाश्मी ने अवैधानिक ढंग से अपने नाम दर्ज करा लिया था। इसकी जानकारी होने पर प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व कागजातों में हेराफेरी समेत अन्य अपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था।
इस पर जिलाधिकारी ने बीते 15 मार्च 2022 को एसडीएम उतरौला को सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम उतरौला ने 30 मार्च को सम्पत्ति को कुर्क करके इसकी देखभाल की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष सादुल्लाह नगर को सौंप दी। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम उतरौला स्वयं इस सम्पत्ति के प्रशासक नियुक्त हुए। प्रशासन की इस कार्रवाई से भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने