ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुन्नौर पन्ना पुलिस द्वारा नाबालिग बालक को दस्तयाव कर किया परिजनों के सुपुर्द



कैलाश पाण्डेय ( स्टेट हेड मध्य प्रदेश )

गुन्नौर // पन्ना

पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश में दिनांक 01/01/2022 से 31/01/2022 तक चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा पन्ना जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपहृत बालक/बालिकाओं की तलाश कर दस्तयावी करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपहृत बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास किये गये इसी तारतम्य में थाना गुनौर क्षेत्र के ग्राम सनौरा से एक नाबालिग बालक के अचानक गुम होने की रिपोर्ट पर थाना गुनौर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 02/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध किया जाकर अपहृत बालक की तलाश हेतु थाना प्रभारी गुनौर उपनिरी. ए.पी. सिंह बघेल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की जाकर बालक की तलाश की गयी । पुलिस अधीक्षक पन्ना के आदेशानुसार पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम में शामिल किया जाकर जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस सायबर सेल पन्ना से मिली जानकारी एवं विश्वस्त मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 06/01/2022 को अपहृत बालक को थाना गुनौर क्षेत्रान्तर्गत दस्तयाब कर उसके माता – पिता की सुपुर्दगी में दिया गया है ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर उपनिरी. ए.पी. सिंह बघेल, सउनि महेश तिवारी, आर. रणधीर दांगी, बृजेश घोषी, मुकेश कुमार व सायबर सेल के प्र. आर. नीरज रैकबार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने