भाजपा के पूर्व राजस्व राज्य मंत्री स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला की जयंती पर आज धानेपुर क्षेत्र के लड़ाई पुरवा में शांति पाठ का आयोजन किया गया वर्ष 2004 में घनश्याम शुक्ला बीजेपी शासन में राज जसराज मंत्री थे 26 अप्रैल 2004 को संदिग्ध परिस्थितियों में उनका निधन हो गया था श्री शुक्ला के अटूट कार्यकर्ता पंडित रामानंद तिवारी ने हवन पूजन कर उनके अदम्य साहस और राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में राजस्व राज मंत्री रहे श्री शुक्ला ने कभी भेदभाव की राजनीति नहीं की उन्होंने कहा कि श्री शुक्ला के ना होने पर दुख आज भी समझ छेत्र को है उपस्थित लोगों ने भी देवलोक वासी श्री शुक्ला के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उनके जनोंप योगी क्षणों का स्मरण करते हुए लोगों ने उनके जीवन विकास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्री शुक्ला कठिन राजनीतिक परिस्थितियों में भी सफलता का श्रेय स्वयं नहीं बल्कि जनमानस को देते थे आज भी उनकी बौद्धिक क्षमता की बराबरी बेमानी समझी जाती है उन्होंने स्वयं को भेदभाव ड्रेस पूर्ण राजनीत से सदा दूर ही रखा इस मौके पर रामानंद तिवारी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की फोटो

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने