मुख्यमंत्री ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया, जिसका अन्तिम परिणाम 28 फरवरी, 2019 को घोषित हुआ, के क्रम में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आज के निर्णय से लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी

मुख्यमंत्री ने शासन के गृह विभाग तथा पुलिस महानिदेशक को इन अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र कार्यभार ग्रहण कराने के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए

मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से 2,167 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे

लखनऊ: 07 जनवरी, 2022

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती की चयन प्रक्रिया, जिसका अन्तिम परिणाम 28 फरवरी, 2019 को घोषित हुआ, के क्रम में मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आज के निर्णय से लाभान्वित होने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है। उन्होंने शासन के गृह विभाग तथा पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया है कि इन अभ्यर्थियों को यथाशीघ्र कार्यभार ग्रहण कराने के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही की जाए।

यह जानकारी देते हुए आज यहां एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मा0 सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से 2,167 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे। इनमें पुरुषों के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 1,704 अभ्यर्थी, प्लाटून कमाण्डर पी0ए0सी0 के 140 अभ्यर्थी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 68 अभ्यर्थी तथा महिलाओं के लिए उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस की 255 अभ्यर्थी सम्मिलित हैं।
---------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने