वाराणसी में रविवार की शाम गंगा में नाव पलटने से तीन छात्राएं डूब गई हैं। हादसा चितईपुर थाना क्षेत्र के टिकरी के पास गांव हुआ। एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है। नाव सवार एक महिला को बचाया गया है। छात्राओं की तलाश जारी है। गोताखोरों को लगाया गया है। मिर्जापुर-वाराणसी के बॉर्डर पर घटी इस घटना के बाद बड़ी संख्या में भीड़ जुटी है। नरायनपुर के रैपुरिया स्थित गंगा घाट पर सूरदास आश्रम में आयोजित भंडारे में शामिल होने के बाद सभी नाव से मिर्जापुर जा रही थी।

टिकरी गांव के नखड़ू की पत्नी व बेटी आकांशा और मूसे की दो लड़कियां गुड़िया और महिमा नाव से उस पार सुरवा बाबा के यहां भंडारे में गई थी। वापस लौटते समय नाव पलट गई जिसमें आकांक्षा, गुड़िया और महिमा डूब गई। आकांक्षा की मां बच गई है। नाव चलाने वाला कल्लू मांझी का बेटा गोलू था। आकांक्षा बीए विद्यापीठ से कर रही थी। गुड़िया 10 वी में साक्षी 3 में पढ़ती हैं। सूचना के बाद एनडीआरएफ टीम के साथ एसीपी भेलूपुर प्रवीण कुमार चितईपुर एसओ मिर्जा रिजवान बेग फोर्स के साथ मौके पहुंचे हैं। वहीं अदलहाट इंस्पेक्टर नरायनपुर चौकी प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने