15 से 29 वर्ष की महिलाओं का सिलाई कढाई  प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ 

        गिरजा शंकर विद्यार्थी ब्यूरों
अंबेडकरनगर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अधीनस्थ स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केंद्र अंबेडकरनगर द्वारा बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 से 29 वर्ष की महिलाओं का सिलाई कढाई  प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। 3 माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर के एक बैच में कुल 25 महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर के जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा जी ने बताया सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र एवं स्वरोजगार हेतु विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से सहायता भी उपलब्ध करायी जाएगी तथा जरूरतमंद महिलाओं में स्वावलंबन की भावना विकसित कराने एवं उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने हेतु नेहरू युवा केंद्र अंबेडकर नगर द्वारा बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त करने के मकसद से लगातार इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाता है। 

जिसके माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर अथवा स्वरोजगार हेतु सक्षम बन सके। व्यवसायिक शिक्षा प्रशिक्षण के अतिरिक्त सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु विभिन्न योजनाओं एवं नैतिक जिम्मेदारि जैसे -जल संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों में भी जानकारी प्रदान की जाती है।जिससे वह आर्थिक रूप से समृद्ध होने के साथ-साथ अपने अधिकारों एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकेl उद्घाटन में नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुश्री मीनू बोहरा एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गोमती प्रजापति, और नितिन कुमार वर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने