बीईओ के खिलाफ शिक्षको में उबाल

बीईओ की कार्यशैली से क्षुब्ध शिक्षको ने उन्हें हटाए जाने की मांग की

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने बीएसए को निष्पक्ष जांच कराने को सौंपा पत्र ।


बहराइच, विकासखंड रिसिया में शिक्षकों व खंड शिक्षा अधिकारी के बीच रार बढ़ती जा रही है। बीईओ के भ्रष्टाचारपूर्ण अनैतिक तरीके से विभागीय नियमों के उल्लंघन, अमर्यादित व्यवहार तथा शिक्षकों के शोषण के खिलाफ शिक्षक संगठन ने मोर्चा खोल दिया है। शनिवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संबोधित पत्र में बीईओ रिसिया सत्यदेव के खिलाफ आरोपों की जांच को प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में उनके द्वारा पद की गरिमा के खिलाफ शिक्षकों का शोषण चरम पर है साथ ही पद का दबाव बनाकर शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से अपने पक्ष में जबरन घोषणा पत्र लिखवाकर भ्रष्टाचार को छिपाने व जांच को प्रभावित करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि इस संबंध में पूर्व में संगठन की शिकायत पर जांच कार्यवाही गतिमान है। वही, जिला महामंत्री उमेश त्रिपाठी ने कहा कि सत्यदेव जी के विकासखंड रिसिया में रहते हुए उनकी शिकायतो पर निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उपरोक्त स्थितियों को गौरतलब करते हुए शिक्षक नेताओ ने आवश्यक व विधि सम्मत कार्रवाई की पुरजोर मांग की,  अन्यथा की स्थिति में व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच की जिला उपाध्यक्ष रुपाली सरन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला संयुक्त मंत्री रवि मोहन शुक्ला, मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा समेत ब्लाक रिसिया के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने