आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

प्री प्राइमरी कक्षाओं हेतु निपुण भारत व स्कूल रेडीनेस के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला हुई आयोजित।



कैसरगंज (बहराइच) सोमवार को तहसील कैसरगंज अंतर्गत विकासखंड जरवल के ब्लाक संसाधन केंद्र जरवल रोड में बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। उद्घाटन  बीईओ जरवल संतोष कुमार सिंह व  बाल विकास परियोजना अधिकारी रुपाली सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया।*

*कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित डायट प्रवक्ता गुलशन ने मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नई शिक्षा नीति में 3 से 8 वर्ष की आयु वर्ग के नवप्रवेशी बच्चों को औपचारिक शिक्षा से जोड़ने के लिए गतिविधि आधारित शिक्षण पर बल दिया। बीईओ श्री सिंह ने कहा कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता व अंकीय दक्षता प्राप्त करने हेतु सभी जरूरी प्रयास किए जाएं। जबकि सीडीपीओ रुपाली सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री स्कूल एजुकेशन किट, वार्षिक कैलेंडर, एक्टिविटी बुक, ईसीसीई मैनुअल आदि की के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से एआरपी कल्पना मिश्रा, अब्दुल मोमिन, विनय शुक्ला, संतोष गुप्ता, आशीष निगम, मोनिका आनंद, सुकृति पाठक, शांभवी सिंह, ज्योति कुमार, दिनेश मौर्य, हरिदर्शन स्वर्णकार, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने