उतरौला (बलरामपुर)
एक कहावत है 
 

प्रतिभा सुविधाओ की मोहताज नही होती 


ये कहावत यदा कदा देखने को मिल ही जाता है। समाज मे तमाम उच्च सुविधापूर्ण जीवन बिताने वाले बड़े बड़े कोचिंग करके भी देश के प्रतिष्टित सेवा नीट में पास होकर एमबीबीएस में दाखिले के लिए तरसते हैं। 
लेकिन प्रतिभवान तो संसाधन के अभाव में भी उस पद को अपने लगन और मेहनत के बल पर प्राप्त ही कर लेते हैं लाख बाधाएं आएं।
उतरौला तहसील निवासी गंगा चौरसिया की होनहार बेटी काजल चौरसिया ने अपने बुलन्द हौसले व मेहनत से नीट की परीक्षा पासकर क्षेत्र ही नही जिले का भी नाम रोशन किया है।
काजल ने एडमीशन के लिए नीट यू जी 2021 के परीक्षा मे 643 नम्बर व 5315 आल इंडिया रैंक हासिल करके अपने क्षेत्र उतरौला व माता पिता का नाम रौशन किया है।
काजल चौरसिया की इस बड़ी कामयाबी से क्षेत्र वासियों ने काजल के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ  बधाई दी है।
 और उम्मीद जताई है कि काजल की कामयाबी क्षेत्र के सैकड़ों बच्चों के लिये प्रेरणा बनेगी।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने