रेहरा बाज़ार /बलरामपुर 
नयानगर में सर्व सुख शांति, कल्पवास, शतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत, मोक्षदायिनी मां शारदा की आरती का आयोजन शुरू कर दिया। धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई।
कार्यक्रम में अयोध्या से आए यज्ञाचार्य  निरंकार त्रिपाठी आदर्श जी महाराज ने विभिन्न वैदिक मंत्रों के सस्वर वाचन के साथ भूमि पूजन एवं याज्ञिक ध्वज पूजन कराने के बाद सजी-धजी लाल चूनर ओढ़े दर्जनों बालिकाओं ने कुआनों नदी के बलुआ घाट का जल भरकर कलश यात्रा निकाली।
 कार्यक्रम के आयोजक श्याम नारायण वर्मा ने बताया कि 24 नवंबर बुधवार को पंचाँग पूजन एवं मण्डप प्रवेश गुरूवार को अरणी मंथन द्वारा यज्ञ की अग्नि प्रचलन का कार्यक्रम होगा। जबकि 26नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शतचंडी महायज्ञ में विभिन्न यजमानों द्वारा आहुतियां डाली जाएंगी। 
30 नवंबर को पूर्णाहुति के उपरांत विशाल भंडारा होगा मंगलवार को संपन्न हुए याज्ञिक ध्वज पूजन एवं कलश यात्रा कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक श्याम नारायण वर्मा, दीप नारायण वर्मा, उग्गर तिवारी,  गगन, रामू वर्मा, अजय कुमार, सुनील, धनेंद्र सुशील, आदर्श, ज्ञानेंद्र मिश्र,अतुल शुक्ला, विद्या चरण शुक्ला, सोमेश मिश्र, पूनम, पुष्पा,जया, लक्ष्मी, आरती, शिवानी, अर्चना, पुष्पा, रेखा, कृष्णा वर्मा, मंजू वर्मा, गीता, नीलम मिश्र आदि मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने