धनवान और कंगाल दोनों बनाता है राहु....
जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से

 राहु की महादशा 18 वर्ष की होती है. वहीं राहु में राहु की अंतर्दशा का काल 2 वर्ष 8 माह और 12 दिन का होता है. राहु की महादशा में राहु की अंतर्दशा अत्यंत ही पीड़ादायक होती है. इसमें जातक को जीवन में बहुत सी बाधाओं और बदनामी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान जातक को विष से खतरा बना रहता है. इससे बचने के लिए जातक को रविवार के दिन भगवान भैरव के मंदिर में मदिरा चढ़ाना चाहिए और तेल का दीपक जलाना चाहिए, लेकिन भूलकर भी भैरव देवता को चढ़ाई गई शराब को प्रसाद मानकर आप पीने की कोशिश न करें.लावारिस शव के दाह-संस्कार के लिए शमशान में लकड़िया दान करें।

राहु में सूर्य
राहु की महादशा में सूर्य की अंतर्दशा 10 माह 24 दिन की होती है. इस दौरान जातक को शत्रुओं से संकट, शस्त्र से घात, अग्नि और विष से हानि, आंखों में रोग, राज्य या शासन से भय, परिवार में कलह आदि का खतरा रहता है. इससे बचने के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए.

राहु में चंद्र
राहु में चंद्र की अंतरदशा एक वर्ष 6 माह की होती है. इस दौरान जातक को अत्यधिक मानसिक कष्ट होता है. जीवनसाथी से अनबन, तलाक और मृत्युतुल्य कष्ट मिलते हैं. इससे बचने के लिए माता अथवा माता की उम्र वाली महिलाओं का सम्मान और सेवा करना चाहिए. साथ ही साथ भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए.

राहु में मंगल
राहु की महादशा में मंगल की अंतर्दशा का समय एक वर्ष 18 दिन का होता है. इस दौरान जातक को शासन व अग्नि से भय बना रहता है. साथ ही साथ चोरी, अस्त्र शस्त्र से चोट, शारीरिक पीड़ा, गंभीर रोग की भी आशंका रहती है. इससे बचने के लिए भगवान शिव की पूजा करें और उन्हें प्रत्येक मंगलवार के दिन गुलाल चढ़ाएं.
राहु की महादशा 18 वर्ष की होती है. वहीं राहु में राहु की अंतर्दशा का काल 2 वर्ष 8 माह और 12 दिन का होता है. राहु की महादशा में राहु की अंतर्दशा अत्यंत ही पीड़ादायक होती है. इसमें जातक को जीवन में बहुत सी बाधाओं और बदनामी का सामना करना पड़ता है. इस दौरान जातक को विष से खतरा बना रहता है. इससे बचने के लिए जातक को रविवार के दिन भगवान भैरव के मंदिर में मदिरा चढ़ाना चाहिए और तेल का दीपक जलाना चाहिए, लेकिन भूलकर भी भैरव देवता को चढ़ाई गई शराब को प्रसाद मानकर आप पीने की कोशिश न करें.

राहु में बुध
राहु की महादशा में बुध की अंतर्दशा की अवधि 2 वर्ष 3 माह और 6 दिन की होती है. इस दौरान जातक को धन और पुत्र की प्राप्ति के योग बनते हैं. साथ ही साथ व्यापार का विस्तार और मान, सम्मान यश और सुखों में वृद्धि होती है. इस दौरान जातक को गणपति की साधना आराधना करनी चाहिए और पक्षियों को हरी मूंग खिलाएं.

राहु में बृहस्पति
राहु की महादशा की अंतर्दशा की यह अवधि दो वर्ष चार माह और 24 दिन की होती है. राहु और देवगुरु बृहस्पति का यह संयोग सुखदायी होता है. इस दौरान जातक की सेहत और विचार दोनों ही उत्तम होते हैं. उसका धार्मिक कार्यों में खूब मन लगता है. इस दौरान जातक को किसी किसी दिव्यांग छात्र की पढ़ाई या इलाज में मदद करनी चाहिए.

राहु में शुक्र
राहु की महादशा में शुक्र की प्रत्यंतर दशा पूरे तीन साल चलती है.शुक्र अंतर्दशा के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में मदद करता है। मूल रूप से अंत में बाधाओं और कठिनाइयों से उबरता है। हालाँकि, कुछ चुनौतियाँ अभी भी जीवन में बनी हुई रह सकती हैं। जातक विवाहित जीवन में कुछ सुधार का अनुभव कर सकता है। शुक्र यहाँ जातक को भौतिक सुख-सुविधाओं, वाहन, और विलासिता के सामानों से संपन्न करता है। जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए जातक जीवन में कड़ी मेहनत करता है। इस अवधि के दौरान पदोन्नति भी संभव है।इस अवधि में शुभ फल की प्राप्ति के लिए सांड को गुड़ या घास खिलाना चाहिए.

राहु में शनि
राहु में शनि की अंतरदशा 2 वर्ष 10 माह और 6 दिन की होती है. इस दौरान जातक के परिवार में कलह की स्थिति बनती है. नौकरी में या घर के नौकर से समस्याएं होती हैं. अचानक चोट या दुर्घटना के दुर्योग, कुसंगति आदि की आशंका होती है. इससे बचने के लिए जातक को प्रतिदिन भगवान शिव की शमी की पत्तियों से पूजन और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.

राहु में राहु

राहु की महादशा में राहु की अंतर्दशा का काल 2 वर्ष 8 माह और 12 दिन का होता है। राहु की अंतर्दशा होने पर व्‍यक्ति को समाज में अपमान और बदनामी का सामना करना पड़ता है। माना जाता है कि राहु के अशुभ प्रभाव की वजह से व्‍यक्ति को सर्पदंश या फिर कोई दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है तो जल से जुड़ी हो। कुंडली में यह दोष होने पर मन विचलित रहता है। शादीशुदा होने पर भी परस्‍त्री या पुरुष के प्रति आकर्षण रहता है। उपाय के तौर पर आपको रविवार के दिन भैरव मंदिर में शराब अर्पित करनी चाहिए और तेल का दीपक जलाना चाहिए। स्‍वयं शराब का सेवन भूलकर भी न करें। श्‍मशान में लकड़ियों का दान करें। किसी से बुरे वचन न बोलें।

राहु में केतु:
राहु की महादशा में केतु की यह अवधि शुभ फल नहीं देती है। एक वर्ष और 18 दिन की इस अवधि के दौरान जातक को सिर में रोग, ज्वर, शत्रुओं से परेशानी, शस्त्रों से घात, अग्नि से हानि, शारीरिक पीड़ा आदि का सामना करना पड़ता है। रिश्तेदारों और मित्रों से परेशानियां व परिवार में क्लेश भी हो सकता है।
भैरवजी के मंदिर में ध्वजा चढ़ाएं। कुत्तों को रोटी, ब्रेड या बिस्कुट खिलाएं।कौओं को खीर-पूरी खिलाएं।
घर या मंदिर में गुग्गुल का धूप करें।

ज्योतिष सेवा केन्द्र
ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री
09594318403/09820819501
email.panditatulshastri@gmail.com
www.Jyotishsevakendr.in.net

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने