सीखड़ मीरजापुर
प्राचिन रामलीला सीखड़ में आठवें व नवें  दिवश  हषोल्लास पुण्य किया गया मंचन। 
सीखड़, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन रामलीला कमेटी सीखड के नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश कुमार पांडेय (सौरभ पांडेय) की देख रेख में 15 दिवशीय चलने वाली रामलीला के आठवें दिन सुग्रीव बाली का मल  युद्ध ,भगवान श्रीराम के द्वारा बानर राज बाली का बध  बाली अपने पुत्र अंगद का‌ हाथ भगवान श्रीराम के हाथ में देना तारा का बिलाप का मंचन हुआ। वहीं नवें दिन के मंचन में बानर राज सुग्रीव नल नील के सहयोग से समुद्र पर सेतु निर्माण, और अंगद रावण संवाद का मंचन हुआ।
समस्त कार्यक्रमों में उपाध्यक्ष उमेश चन्द्र पाण्डेय,कोषाध्यक्ष योगेश्वर त्रिपाठी, प्रबन्धक अभय शंकर चौबे, मंत्री छेदीलाल पाठक ,रामकृष्ण पांडेय  गुड्डू, धनेश मिश्रा ,उपप्रबंधक रतन पांडेय,  रामायणी धर्मेन्द्र कुमार पाठक, बचानी मास्टर, सभा शंकर मिश्रा, नन्हे तिवारी ,रामविलास उर्फ लाले सिंह ,उमाकांत पाठक , शर्मा पांडे, नदिश पांडेय, गवर्नर दुबे ,साजिन्दा छुन्ना ‌मिश्र,कज्जल बिश्वकर्मा,ब्यास चुन्नू पंडित,श्रृगारीया रिक्कू मिश्रा, एवं क्षेत्रीय गणमान्य प्रबुद्ध जन संरक्षक , कृपा शंकर चतुर्वेदी, दीनानाथ त्रिपाठी, ,क्षमाशंकर पांडे, राही पांडेय,सुनील कुमार शुक्ला ताड़केश्वर मिश्र,अशोक कुमार गुप्ता, अखिलेश त्रिपाठी,प्रधान धनंजय मिश्रा, मुकेश तिपाठी,लोले शुक्ला, मिन्टू त्रिपाठी, आदि सैकड़ों रामभक्त सहयोगी जन उपस्थित रहे।
सीखड़ संवाददाता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने