*ऑनलाइन के माध्यम से रुपए निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अयोध्या....*

*अयोध्या।*-साइबर क्राइम को मिली बड़ी सफलता। ऑनलाइन धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले गिरोह के एक सदस्य को  गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता। साइबर क्राइम पुलिस ने फर्जी तरीके से ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से धोखाधड़ी करके रुपये निकालने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके नगद रुपए व सामान किया बरामद। मामला कोतवाली नगर के जनौरा निवासी कृष्ण कुमार का है जिन्होंने 4 अक्टूबर को साइबरक्राइम थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि मेरे खाते से ₹11,25,000 रुपये किसी ने गूगल पे के माध्यम से निकाल लिया है। साइबर क्राइम लिखित प्रार्थना पत्र मिलने के कार्रवाई में जुटी हुई थी, मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के संज्ञान में आने के उपरांत तत्काल कार्रवाई करने के दिए गए थे निर्देश। इसी क्रम में साइबर क्राइम पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फर्जी तरीके से ऑनलाइन के माध्यम से धोखाधड़ी से रुपये निकालने वाले जालसाज को गिरफ्तार करके पचास हजार रुपये नगद, 6 लाख रुपये का सामान बरामद किया साथ में आरोपी के खाते में जमा सत्तर हजार रुपये प्राप्त कर किया सीज। पकड़े गए जालसाज की पहचान दुर्गेश कुमार पुत्र उत्तरी प्रसाद निवासी ग्राम दौलतपुर थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या के रूप में हुई।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने