NCR News:कोरोना को हराने के लिए शुरू हुए टीकाकरण के 277 दिन बाद हम 100 करोड़ टीकों का पड़ाव पूरा करने जा रहे हैं। बुधवार रात तक या वीरवार दोपहर तक देश में 100 करोड़ टीके लग चुके होंगे। इनमें 70 करोड़ लोगों को सिंगल डोज, जबकि 30 करोड़ को दोनों डोज लग जाएंगी। आधार डेटा के मुताबिक, देश में 94 करोड़ लोग 18 साल से ज्यादा उम्र के हैं। इस हिसाब से अभी तक 75% वयस्कों को सिंगल, 30.6% को दोनों डोज लग चुकी हैं।दुनियाभर में कोरोना से होने वाली मौतों पर अब तक जितनी भी स्टडीज सामने आई हैं, उनमें एक बात कॉमन है- वैक्सीन लगने के बाद संक्रमित हो भी जाएं तो मौत की आशंका 4 से 5 गुना तक कम रहती है। उदाहरण के लिए कुछ हफ्ते पहले ब्रिटेन में रोज 22 हजार मरीज मिल रहे थे, वहीं मौतें 100 से भी कम हो रही थीं। जबकि, वैक्सीनेशन से पहले 22 हजार मरीजों पर 500 से ज्यादा मौतें हो रही थीं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know