सादुल्लाह नगर /बलरामपुर 
भाजपा ने दी महंगाई, बेरोजगारी एवं उत्पीड़न की सौगात :नरेश उत्तम पटेल 
सादुल्लाह नगर के दतलुपुर में आयोजित खेत-खलिहान कुटीर उद्योग बचाओ रोजगार दो किसान-नौजवान-पटेल यात्रा में 
 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा ने अपना वादा नहीं निभाया। किसानों की आय दो गुनी करने का वादा हवा-हवाई साबित हुआ। उसने किसानों एवं युवाओं को महंगाई, बेरोजगारी एवं उत्पीड़न की सौगात दी है। 
उन्होंने कहा कि गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 है, जबकि किसान 1400 रुपये प्रति कुंतल में बेचने को विवश है। गन्ने का मूल्य एक पैसा भी नहीं बढ़ा और 12 हजार करोड़ रुपया बकाया है। किसानों को मवाली, खलिस्तानी कहा जाता है। धरना-प्रदर्शन लोकतंत्र का हक है, लेकिन किसानों की बात उठान वालों को जेल में डाल दिया जाता है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाक्टर अजीज खान ने कहा कि मैं गौरवान्वित हूँ कि ऐसे समाज को सम्बोधित कर रहा हूँ जिसका इतिहास गौरव शाली है इसी समाज में राजा चोलम, राजा मिहिरभोज, संभाजी महाराज, छत्रपति शिवाजी महाराज, सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे सूरवीर व पराक्रमी महापुरुष पैदा हुए इस समाज के महापुरूषों ने विदेशों में भी वर्चस्व स्थापित किया मारिसस के प्रधानमंत्री राम गुलाम ,नेपाल उद्योग  मंत्री दान बहादुर सिंह चौधरी ,ब्रिटेन कंसर्वेटिव पार्टी की नेत्री व प्रधानमंत्री पद की दावेदार प्रीति पटेल इसी समाज से है सरदार पटेल ने आर एस एस पर प्रतिबंध लगाया व कहा था कि आर एस एस की गतिवधियाँ देश हित में नहीं कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डाक्टर एस पी यादव, परवेज उमर, डाक्टर कासिम अनवर हाशमी,नरसिंह पाल यादव,अंजू वर्मा,जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ,डाक्टर एहसान, अनवर महमूद खाँ, शत्रोघन वर्मा आदि ने भी सम्बोधित किया 
इस अवसर पर अभय वर्मा, अंजु वर्मा, वीरु वर्मा,नरसिंह पाल यादव, संजय, अताउल्लाह, फखरूददीन खान, बहलोल नियाजी, सलाहुददीन चौधरी, मोहम्मद आसिफ,अभिजीत सिंह, धूप सिंह, श्यामुददीन खान, पंकज ,बब्बू, अफजल, रेहान उमर, नौमान हाशमी, श्याम नारायण वर्मा, अरूण वर्मा ,नासिर हाशमी आदि मौजूद रहे

सपाई क्षत्रपों के शक्ति प्रदर्शन का सबब बनी सपा की यात्रा : 

गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में उतरौला विधान सभा पहुंची समाजवादी पार्टी की खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो, किसान-नौजवान-पटेल यात्रा सपाई क्षत्रपों के शक्ति प्रदर्शन का सबब बनी। क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत के बहाने टिकट की दौड़ में शामिल दिग्गजों ने अपना जनाधार दिखाने की कोशिश की।  रेहरा बाज़ार में पूर्व विधायक उतरौला आरिफ अनवर हाशमी के पुत्र डाक्टर कासिम अनवर हाशमी ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया नयानगर में सलाहुददीन चौधरी ने समर्थकों संग प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया सरायखास में परवेज उमर ने समर्थकों संग प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कर शक्ति प्रदर्शन किया 
इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर भी क्षेत्रीय क्षत्रपों के समर्थक अपने अपने नेताओं की तश्वीर प्रदर्शित करते हुए नारे लगाते हुए अपने दल के नेताओं को मात देने की कोशिश करते रहे
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने