बुधवार शाम दवा कारोबारी को चकमा देकर कीमती दो अंगूठी लेकर उचक्के फरार हो गए।   पीड़ित की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज को खंगाली तो पूरी घटना कैमरे में कैद रही। पीड़ित दवा कारोबारी का दावा है कि दोनों अंगूठी का मूल्य दो लाख रुपये थे।    

लालपुर-पांडेयपुर थाना अंतर्गत पांडेयपुर निवासी दवा कारोबारी राजेश गुप्ता शाम लगभग चार बजे जन्माष्टमी की पूजा सामग्री को वरुणा नदी में प्रवाहित करने गए थे। वरुणा पुल स्थित पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो युवकों ने रोककर कहा कि सोना-चांदी क्यों पहनकर घूम रहे हो, शहर में नए साहब आए हैं और लूट की घटनाओं को देखते हुए उनका फरमान है कि सोना-चांदी पहनकर सड़क पर नहीं निकलना है।दवा कारोबारी राजेश गुप्ता सकते में आ गए और अंगूठी निकाल जेब में रखने लगे। इसी बीच एक युवक ने कहा कि कागज में मोड़कर अंगूठी स्कूटी की डिग्गी में रखो। इसी बीच घर पहुंचकर राजेश ने डिग्गी खोली तो सन्न रह गए। कागज में सिर्फ कंकड़ थे।

ठगी का एहसास होने पर राजेश गुप्ता कैंट थाने गए और पुलिस को सूचना दी। पेट्रोल पंप स्थित सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है। दवा कारोबारी राजेश गुप्ता के अनुसार पुखराज नग और सोने की दोनों अंगूठियों की कीमत दो लाख रुपये थी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने