हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलबी, बीए और बीकॉम में दाखिले के लिए सबसे अधिक मारामारी है। आलम यह है कि एक सीट पर पांच से छह अभ्यर्थियों ने दावेदारी पेश की है। बीकॉम की 480 सीटों के लिए 2382, बीए की सात सौ सीटों के लिए 3610 और एलएलबी की 320 सीटों पर 2220 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
हरिश्चंद्र महाविद्यालय में स्नातक, स्नातकोत्तर और विधि में 11700 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीकॉम व बीए की एक सीट पर पांच अभ्यर्थी वहीं एललबी में एक सीट के लिए सात अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में किस्मत आजमाएंगे। महाविद्यालय ने आवेदन की तिथि को पांच सितंबर तक बढ़ा दिया है। वहीं बीसीए व बीबीए में सीटों के सापेक्ष दोगुने से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। स्नातकोत्तर में भी कई पाठ्यक्रमों में निर्धारित सीटों से डेढ़ गुने आवेदन ही पहुंचे हैं। प्राचार्य डॉ. अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि पांच सितंबर के बाद प्रवेश आवेदन की तिथि को बढ़ाया नहीं जाएगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने