**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*पोंजी कंपनी मां मीडिया हाउस के खिलाफ निवेशकों ने किया बड़ा प्रहार*
*बैठक कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन दी आमरण अनशन की चेतावनी*
*अयोध्या*-पोंजी कंपनी मां मीडिया हाउस के खिलाफ जनपद अयोध्या समेत उत्तर प्रदेश भर से आए तमाम निवेशकों ने आज गुलाब बाड़ी पार्क में बैठक उपरांत जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार के माध्यम से सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम निवेशक गणों ने मांग की है कि पोंजी कंपनी मां मीडिया के संचालक राहुल मिश्रा जो कि पैरोल के बाद से फरार है व उसका पिता श्याम जी मिश्रा, पत्नी कविता मिश्रा 'मीनू', भाई पंकज मिश्रा जो कि मां मीडिया कंपनी चलाते थे सभी ने निवेशकों को नौकरी, लाभांश,व्यापार का प्रलोभन देकर लगभग 400 करोड़ की ठगी की। और सितंबर 2019 के बाद भूमिगत हो गए।
और अब अपना पैसा वापस मांगने पर जानमाल की धमकी देते हुए बेइज्जत करते हैं और पैसा ना देने की बात करते हैं। जबकि सभी को तय समय पर रकम वापसी की रसीद चेक आदि भी साक्ष्य के रूप में दिए गए थे।
विदित हो कि मां मीडिया हाउस के संचालक राहुल मिश्रा आदि को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मिलने की तैयारी कर रहा है ताकि इन सभी की जल्द गिरफ्तारी कर व ईडी, सीबीआई से जांच करा कर इनकी सारी संपत्तियों को जप्त कर निवेशकों का पैसा जल्द से जल्द लौटाया जा सके।
ज्ञापन के माध्यम से सभी निवेशकों ने प्रशासन से अपील की है कि यदि 1 सप्ताह के भीतर इन सभी की गंभीर धाराओं में गिरफ्तारी कर व निवेशकों का पैसा वापस करवाने की कार्यवाही प्रारंभ नही होती है तो सभी निवेशक 16 सितंबर से गांधी पार्क में आमरण अनशन पर बैठेंगे।
इस अवसर पर हर्ष जयसवाल, आदित्य मोहन जायसवाल, सानू जायसवाल, मनीष जयसवाल,अनुपम अग्रवाल, एडवोकेट एससी मिश्रा, इंद्र प्रताप सिंह, विभोर साहू,दीपक साधवानी,गोविंद पांडेय, आनंद, धर्मेंद्र, अमितेश श्रीवास्तव, मनोज कुमार तिवारी, वीरेंद्र तिवारी समेत सैकड़ों निवेशक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know