, जौनपुर : नगर पालिका परिषद जौनपुर में सड़कों पर फेंके जा रहे कूड़े-कचरे को समेटने के लिए करीब तीन करोड़ रुपये से डस्टबिन की खरीदारी की जाएगी। नगर क्षेत्र में रखी गई ज्यादातर डस्टबिन टूट चुकी हैं। ऐसे में नगर पालिका परिषद टेंडर निकालेगा। इसकी खरीद 15वें वित्त से की जाएगी। पूरी प्रक्रिया एक माह में पूरी करके इसकी खरीद कर लेनी है।

नगर पालिका परिषद जौनपुर में 15वें वित्त से होने वाली इस खरीद के लिए टेंडर निकाला जा रहा है। इसके तहत 4,500 लीटर वाला 200 डस्टबिन खरीदा जाना है। इसमें एक डस्टबिन की कीमत 70 हजार रुपये तो कुल करीब 1.44 करोड़ का टेंडर होगा। इसी तरह से 1,250 लीटर वाले 400 डस्टबिन की खरीद होनी है। प्रत्येक डस्टबिन की कीमत करीब 30 से 32 हजार रुपये होगी, ऐसे में इसका टेंडर 1.28 करोड़ रुपये का होगा। 1,100 लीटर वाला कापैक्टरबीन (डस्टबिन) लिया जाना है जिसके प्रत्येक पीस की कीमत करीब 30 हजार रुपये होगी, ऐसे में इसका टेंडर करीब छह लाख का होगा। इससे पूर्व नगर पालिका परिषद जौनपुर में वर्ष 2019 में डस्टबिन की खरीदारी की गई थी।

इसके बाद कोरोना के कारण कोई नया टेंडर या खरीद नहीं हो सकी है। वहीं, ज्यादातर कूड़ादान या डस्टबिन लोहे का होने के कारण जर्जर होने के चलते सड़ गया है। नगर में 100-150 डस्टबिन की स्थिति ठीक है।

--------------------- नगर पालिका में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए डस्टबिन की खरीदारी की जानी है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किया जा रहा है। करीब तीन करोड़ के आस-पास का टेंडर होगा। पुराने काफी डस्टबिन खराब हो चुके हैं।

-संतोष मिश्र, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद जौनपुर।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने