प्रापर्टी डीलर एनडी तिवारी की हत्या जमीन विवाद और आपसी रंजिश में की गई थी। वारदात को दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह उर्फ सोनू ने अपने साथी बदमाशों के साथ अंजाम दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक प्रॉपर्टी डीलर और एक प्रधानाध्यापक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त 9 एमएम की एक पिस्टल, एक रिपीटर, 23 कारतूस, एक स्कार्पियो और तीन मोबाइल बरामद किया गया है।

एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान यह बात सामने आई कि मिर्जापुर के कुसहां के मूल निवासी और वाराणसी में सुसुवाही क्षेत्र की धर्मवीरनगर कॉलोनी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर राजेंद्र सिंह उर्फ राजन सिंह से एनडी तिवारी की जमीन विवाद की रंजिश थी। वहीं, 2018 के डब्लू मिश्रा हत्याकांड में एनडी तिवारी ने पुलिस का सहयोग किया था। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने