उतरौला (बलरामपुर)
रविवार को कोतवाली परिसर उतरौला में जन्माष्टमी पर्व के मद्देनजर तहसीलदार नरेंद्र राम की अध्यक्षता में शांति समिति व आयोजकों की बैठक की गई।
तहसीलदार नरेंद्र राम ने कहा कि श्रद्धालु अपने घरों में ही भगवान का अभिषेक करेंगे, जिससे क्षेत्र में भीड़ के कारण संक्रमण का खतरा न रहे। शासन के दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करें। किसी प्रकार का कोई
जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
जन्माष्टमी पर घरों में रहकर ही भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करें। जुलूस निकालकर सड़कों पर किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र नहीं की जाए। 
थाना प्रभारी रामनारायण ने कहा कि कोविड प्रोटोकोल व शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से अपने घरों में ही मनाएं। अराजकता फैलाने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है। शासन द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन ना करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में विश्व हिंदू महासंघ नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, संतोष कसौधन, पंकज गुप्ता, रोहित राज, दीपक कुमार, सुरेश कसौधन, अर्जुन कुमार वर्मा, फणींद्र गुप्ता, दीपक चौधरी समेत समस्त चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी व अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने