प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अन्न महोत्सव के शुभारंभ पर जिले के लाभार्थियों से वर्चुअल बातचीत करेंगे। इसके लिए सेवापुरी ब्लॉक के भीखमपुर गांव के पांच लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक इन पांच में किसी एक लाभार्थी से प्रधानमंत्री बात करेंगे। भीखमपुर में वीडियो कांफ्रेंसिंग की पूरी व्यवस्था कर ली गई है।भाजपा ने भी अन्न महोत्सव की तैयारी की है। शहर से लेकर गांव तक राशन वितरण केंद्रों पर जनप्रतिनिधि व भाजपा के नेता मौजूद रहेंगे। प्रदेश के संगठन महामंत्री सुनील बंसल गुरुवार को रोहनियां के केशरीपुर पंचायत भवन के सामने राशन वितरण केन्द्र पर लाभार्थियों से मिलेंगे।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के दीनापुर, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह रोहनिया के ढोलापुर, विधायक डॉ अवधेश सिंह पिंडरा के कठिराव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुजीत सिंह सेवापुरी गांव के वितरण केंद्र पर अनाज वितरित कराएंगे।

राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी जैतपुरा, कोतवाली और चौक स्थित राशन वितरण केंद्रों पर जाएंगे। वहीं राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल कलेक्ट्रेट के समीप स्थित राशन की दुकान पर राशन पैकेट वितरित करेंगे। एमएलसी लक्ष्मण आचार्य रामनगर के गोलाघाट, एमएलसी अशोक धवन चेतगंज, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या काशी विद्यापीठ ब्लाक के बच्छांव, महापौर मृदुला जायसवाल चेतगंज के छित्तूपुरा, सेवापुरी के विधायक नीलरतन पटेल आराजी लाइन ब्लॉक के मेहंदीगंज, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भेलूपुर के बिरदोपुर में रहेंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने