महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में वार्षिक परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। आक्रोशित छात्रों ने कुलपति से शिकायत की। वहीं, छात्रा की शिकायत मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपित कक्ष निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मामले की जांच महिला सेल कर रही है। छात्रों के दबाव को देख कुलानुशासक प्रो. निरंजन सहाय ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दे दी है। तीन अगस्त की परीक्षा के दौरान छात्रा से अभद्रता की शिकायत की गई थी।


परीक्षार्थियों की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई गई और पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई। अधिकारियों ने महिला उत्पीड़न सेल की बैठक बुलाकर सुनवाई की। दोनों पक्षों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने