*वृक्ष लगाए ,जीवन बचाएःशिखा त्रिपाठी*
(बहराइच)।विकासखंड फखरपुर के कुमारी विजया लक्ष्मी कन्या माध्यमिक विद्यालय गजाधरपुर में प्रधानाचार्या -शिक्षकों ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद प्रधानाचार्या इंदु प्रभा ने मौजूद ग्रामीणों को पौधारोपण के प्रति जागरूक किया।पेडो़ की महत्ता को बताते हुए उन्होनें कहा कि पेड़-पौधों से हमें फल,फूल,लकडिया आदि की प्राप्ति होती है।पेड़ हमारे पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते है।कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से न जाने कितने लोगों को अपने जीवन से हाथ धोना पडा़।ऐसे में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी मिलकर पृथ्वी को हराभरा बनाएंगे। क्योकि हम सभी को भावी पीढी़ के लिए स्वच्छ हवा और पर्यावरण की दृष्टि से ऐसे पौधे लगाने चाहिए जो कई पीढियों तक को भी आक्सीजन दें सकें। इस अवसर पर नवजीवन फाउंडेशन अध्यक्ष शिखा त्रिपाठी, शिक्षक मंशाराम पाठक,दीपक मिश्र,ननके पाठक,विजय शंकर अवस्थी,किरण मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know